कांग्रेस पदाधिकारियों ने मंदसौर गोलीकांड के शहीद किसानों को दी श्रद्धांजली
होशंगाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा मंदसौर में 6 जून 2017 को गोलीकांड में शहीद हुए किसानों की बर्सी पर श्रद्धांजली सभा आयोजित की गई। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार ने कहा कि भाजपा की दमनकारी सरकार द्वारा पीड़ित किसान जो अपने अधिकारों की मांग कर रहे थे। उन पर गोली चला कर उनकी हत्या करवा दी। उन शहीद किसानों को हम श्रद्धाभाव से श्रद्धांजली अर्पित करते हैं। श्रद्धांजली सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरूण दीक्षित, सुनील चौहान, अजय सैनी, शेष मेहरा,पंकज तिवारी,भूपेष थापक, कुलदीप राठौर,फैजान उलहक,सूरज तिवारी, महिला कांग्रेस की लता माधव, एनआर पंवार,चंद्र शेखर दुबे, अशोक गंगराडे,आदिल फाजिली, कृष्णा चौहान, संदीप पाठक, अक्षय दीक्षित, आदि शामिल रहे।