top of page

कुकिंग करती नजर आईं छोटी सी अरिन, मां असिन ने शेयर किए बेहद क्यूट वीडियोज


ऐक्ट्रेस असिन ने जब से बिजनसमैन राहुल शर्मा से शादी की, वह फिल्मों में से दूर हो गईं। हालांकि, वह अपनी और बेटी अरिन की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं।

हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर असिन ने अरिन के कुछ वीडियोज शेयर किए जिनमें वह किचन में कुकिंग करती नजर आ रही हैं। ये वीडियोज इतने प्यारे हैं कि इन्हें देख किसी को भी उनसे प्यार हो जाए।

एक वीडियो में अरिन पूरे डेडिकेशन के साथ अपने मिनी किचन में डमी बर्तनों के साथ कुकिंग करती नजर आ रही हैं। वह सब्जियां काट रही हैं और फिर उन्हें पैन में रख रही हैं। वहीं दूसरे वीडियो में अरिन फ्लोर को साफ करती देखी जा सकती हैं। इस बीच वह काम से थककर फ्लोर पर बैठ जाती हैं।

इससे पहले असिन ने अक्टूबर में अरिन के दूसरे बर्थडे के फोटोज शेयर किए थे। इस दौरान अरिन काफी क्यूट दिख रही थीं। बता दें, असिन और राहुल ने साल 2016 में शादी की थी।

0 views0 comments