top of page

कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ, सभी राज्य टेस्ट-ट्रेक-ट्रीट-वैक्सीनेशन पर करें फोकस

नई दिल्ली,(आरएनएस)।कोरोना को लेकर मोदी सरकार किसी भी ढील को सहन नहीं करने वाली और इसीलिए कल पीएम नरेंद्र मोदी ने तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को सलाह दी है कि वह टेस्ट-ट्रेक-ट्रीट-वैक्सीनेशन और कोविड उपयुक्त व्यवहार की ‘फाइव फोल्ड स्ट्रेटेजी’ पर फोकस करना जारी रखें। मंत्रालय की ओर से एक अधिसूचना में कहा गया, हम कोविड-19 की तैयारियों को देखने के लिए एक और मॉक ड्रिल करेंगे। सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में जल्द ही मॉक ड्रिल की जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने जोर देकर कहा, कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। पिछले हफ्ते के आंकड़े के मुताबिक दुनिया में 93977 मामले रोज़ाना आ रहे हैं। अमेरिका में 19 प्रतिशत, रूस में 12.6 प्रतिशत, चीन में 8.3 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया में 8 प्रतिशत और भारत 1 प्रतिशत मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। कोरोना मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया में छह लहर तक आई हैं और भारत में ही हमने तीन लहर देखी हैं।