top of page

किसान पंजीयन-सर्वर डाउन होने के कारण किसानों के नहीं हो रहे पंजीयन

किसानों को समस्याओं को लेकर जनहित मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन


सीहोर। सोसाइटी में किसानों के ऑनलाइन पंजीयन हो रहे हैं। मगर सर्वर डाउन होने के कारण कई किसानों के अभी तक पंजीयन नहीं हुए। रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन के लिए किसान पंजीयन प्रारंभ किए गए हैं, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर जनहित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष खुमान सिंह गुर्जर ने जिला प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से इस समस्या से अवगत किया है।

इस संबंध में मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री गुर्जर का कहना है कि किसान अपना काम छोड़कर सोसाइटी पहुंचते हैं। मगर वहां से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। इसके अलावा कई किसानों के आधार कार्ड के लिंक के लिए परेशानी आ रही है। अहमदपुर सोसाइटी के अलावा, इछावर, श्यामपुर आदि ब्लाकों में दिन भर सर्वर डाउन की परेशानियों का सामना किसानों को करना पड़ रहा है। ज्ञापन देने वालों में लखपत सिंह गुर्जर, देवीलाल गुर्जर, जावेद खान, प्रेम सिंह, भारत लाल, रामू, निर्भय सिंह, भूरा आदि शामिल है।