किसानों की शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
कलेक्टर श्री ठाकुर ने मूंग उपार्जन केन्द्रों का किया निरीक्षण

सीहोर (निप्र)। कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने नसरुल्लागंज तहसील के अनेक मूंग उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने किसानों से चर्चा भी की।
कलेक्टर श्री ठाकुर ने नसरूल्लागंज जनपद में सभी संबंधित अधिकारियों को मूंग खरीदी के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने किसानों की सहूलियत और उपज की सुरक्षा के लिए सभी प्रबंध करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने रिछारिया कलां स्थित उपार्जन केन्द्र एवं मां रेवा वेयरहाउस हालियाखेड़ी सहित अनेक केन्द्रों पर पहुंचकर किसानों से चर्चा की एवं किसानों से प्राप्त शिकायतो का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम डीएस तोमर सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।