कांग्रेस सरकार में शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया का ढोल बजा रहे हैं शिवराज : कमलनाथ

भोपाल, (ए)। राजधानी भोपाल में रविवार, 4 सितंबर को नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। प्रदेश सरकार के इस आयोजन को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सरकार के आयोजन पर तंज कसा है।
उन्होंने शनिवार कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के समय युवाओं को रोजगार देने और प्रदेश में शिक्षा का स्तर ऊंचा करने के लिए शिक्षकों की चयन परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के माध्यम से करीब 30 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की गई। लेकिन कांग्रेस सरकार गिरने के बाद बनी शिवराज सिंह चौहान सरकार ने पिछले दो साल में सभी चयनित शिक्षकों को नियुक्ति तक नहीं दी, हजारों शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किये, लाठी खाई, बारिश में बैठे रहे, पर सरकार ने नियुक्ति नहीं दी और अब जो शिक्षक नौकरी कर रहे हैं उन्हें प्रशिक्षण के नाम पर भोपाल बुलाकर इवेंट किया रहा है।ंकमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में 30 लाख से अधिक पंजीकृत