कांग्रेस का आरोप, वोटों की राजनैतिक फसल काटने के लिए भाजपा करना चाहती है साम्प्रदायिक दंगे

भोपाल, (ए)। पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव, कांग्रेस विधायक पी. सी. शर्मा और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मीडिया प्रभारी के. के. मिश्रा ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संयुक्त 'पत्रकार-वार्ताÓको संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और गंभीर आरोप लगाए।कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा कि कांग्रेस बार- बार यही आरोप लगाती आई है कि देश-प्रदेश में जहां-जहां भी साम्प्रदायिक तनाव- दंगे हुए हैं, वहां भाजपा और इससे जुड़े संगठन के चेहरे ही बेनकाब हुए हैं, क्योंकि धर्म, छद्म हिंदुत्व, गौमाता और साम्प्रदायिकता ही इस विचारधारा के लिए राजनैतिक फसल काटने व सत्ता निर्माण का माध्यम बन चुकी है। उन्होंने कहा कि मप्र में भी चूंकि अगले वर्ष विधानसभा के चुनाव हैं, पिछले 15 वर्षीय शिवराज सरकार के शासनकाल में प्रगति, विकास, गरीबी, बेरोजगारी, मज़दूर, किसानों, नौजवानों व विभिन्न वर्गों के उत्थान को लेकर शिवराज सरकार सिवाय विभिन्न योजनाओं में भ्रष्टाचार तथा झू