
कस्बा क्षेत्र वार्ड क्र. 33 के पार्षद आरिफ पहलवान ने लगाया आरोप
नपा स्वास्थ्य अधिकारी का नगर में सफाई का दावा झूठा

सीहोर। वार्ड क्र .33 के पार्षद आरिफ पहलवान ने बताया कि जिस प्रकार आये दिन नपा स्वास्थ्य अधिकारी दीपक देवगड़े द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाये जाने का दावा किया जा रहा है। उनके द्वारा बताया जाता है कि नगर में सभी क्षेत्रों में सम्पूर्ण सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उनका दावा सरासर निराधार तथ्यहीन है। कस्बा क्षेत्र का सीटू नाला और उसकी सडक़ का मुख्य मार्ग मोमनी पुल कचरे के ढेर से अठा पड़ा है। नपा के इंजिनियरों द्वारा सडक़ व नाली निर्माण के अवलोकन के पश्चात भी ना तो सडक़ का निर्माण हुआ है और नाही नाली पुलियाओं का। बरसात का समय नजदीक है, मामूली बरसात होने पर पुरे कस्बा क्षेत्र वार्ड क्र. 33 में 31 में सघन बस्तियों में सफाई ना होने के कारण बारिस का पानी नाली से ना गुजरकर सडक़ों पर बहता रहता है। क्षेत्र में नालियाँ अवरुद्ध पड़ी है। पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। सफाई अधिकारी व दरोगाओं को बार-बार कहने के बावजूद भी इस पर ध्यान नही दिया जा रहा है। उन्होने जिलाधीश महोदय से मांग की है कि बरसात से पूर्व क्षतिग्रस्त पुलियाओं व नालियों का निर्माण व मरम्मत का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाय और नपा के सफाई कर्मचारी अधिकारियों को निर्देशित किया जाये। नियमित रुप से सफाई अभियान सुचारु रुप से प्रारंभ करें। मांग करने वालों में क्षत्रीय पार्षद आरिफ पहलवान, इरशाद पहलवान, सफीक बाबा, भूरा, इकबाल, जहुर, सलाम, रहीस खाँ, नूर खाँ सहित अनेक नागरिक शामिल हैं।