top of page

कल किया जाएगा लसुडिया परिहार में जरूरतमंदों का राहत सामग्री का वितरण


सीहोर। लंबे समय से वैश्विक महामारी कॅरोना में देवास भोपाल फोर लेन प्रबंधन गरीबों का सहारा बनते हुवे कोरोना वाइरस महामारी में लॉक डॉउन से मजदूर गरीब परिवार को बेरोजगार व संघर्षरत देेख फोर लेन प्रबंधन के परियोजना संचालक आशीष थिटे व महाप्रबंधक किरण बाबू के निर्देशन में सीएसआर मैनेजर उमाशंकर पाण्डेय और मनीष पटेल एमबी मैजिक बस फाउंडेशन संस्था के माध्यम से कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी में लॉक डॉउन से प्रभावित गरीब परिवारों को जो फोरलेन से लगे हुए पंचायत के है, उन गरीबों को सहारा देने के उद्देश्य से राशन वितरित किया गया साथ ही उस पूरे एरिया को पुलिस प्रशासन के मार्गदर्शन में सेनेटाइज करवाया तथा कहा कि सेवा का कोई मजहब नही होता जो देवास भोपाल प्रबंधन के समान नजरिए से राशन वितरण को देख पाता चलता है। इस मौके पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानी से अवगत कराने के साथ ही उपस्थितो को मास्क, ग्लब्स व सेनेटाइजर का उपयोग बताया। शनिवार को सुबह ग्यारह बजे इंदौर-भोपाल हाई-वे स्थित ग्राम लसुडिया परिहार पर जरूरतमंदों को राशन का वितरण किया जाएगा।


0 views0 comments