कलेक्टर ने किया आंगनबाडी केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र तथा स्कूलो का निरीक्षण

होशंगाबाद। विकास योजनाओ के क्रियान्वयन का जायजा लेने के लिए कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने ग्राम धरमकुंडी एवं सतबासा का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होने आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होने कहा कि सभी आंगनबाडी केन्द्रो में पोषण आहार तथा नाश्ते का नियमित वितरण कराएं। केन्द्र में दर्ज कुपोषित बच्चो के पोषण स्तर को बढाने के लिए विशेष प्रयास करें। इस दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र एवं गांव की शाला का भी निरक्षण किया। उन्होंने ग्राम सतबासा में शालाओं के बच्चो को पढ़ाया और उनसे चर्चा की। कलेक्टर ने इस दौरान ग्रामीणो से रूबरू चर्चा की। आंगनबाड़ी केन्द्र सतबासा में अनियमिताएं पाए जाने पर पूर्व आंगनबाड़ी केन्द्र प्रभारी रेखा यदुवंशी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, तहसीलदार, परियोजना अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तथा बच्चे उपस्थित रहे।