कलेक्टर का लगाया प्रतिबंध बेअसर, चल रहे ओवर लोड वाहन
रोड की क्षमता से अधिक ओवरलोड बाहन निकलने से रोड हुआ गड्ढों में तब्दील

नसरुल्लागंज। बुधनी-इंदौर स्टेट हाईवे सडक़ मार्ग पर सीप नदी पर बने पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद से ही वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है जिससे अब वाहनों का आवागमन सेमलपानी नीमनागांव होते हुए इटावा पहुंच रहे हैं नसरुल्लागंज से इटावा तक सडक़ प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ है और बरसात होने के कारण इनमें पहले से ही गड्ढे नजर आ रहे थे पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद से ही छोटे एवं बड़े वाहनों का आवागमन इसी मार्ग से हो रहा है ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री सडक़ मार्ग की स्थिति अब पहले से और ज्यादा खराब हो चुकी है।
इस दौरान ग्रामीण प्रधानमंत्री सडक़ पर वाहनों का आवागमन अत्यधिक होने के कारण ग्रामीणों को परेशानियां और अधिक हो रही है सडक़ की चौढ़ाई कम होने के कारण एवं वाहनों का आवागमन दोनों तरफ से होने के कारण ग्रामों में जाम जैसे हालात हैं रोड की चौड़ाई कम होने के कारण रोज कई वाहन इसी तरह नालियों में फस जाते हैं और ग्रामीणों को निकलने में परेशानियां होती है सेमल पानी से नसरुल्लागंज तक रोड की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि बड़े-बड़े गड्ढे नजर आने लगे हैं जिससे छोटे एवं दोपहिया वाहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सडक़ पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है इस रोड से भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है लेकिन इसके बावजूद भी यहां से रोजाना सैकड़ों भारी वाहन निकल रहे हैं।