
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने किया तहसील कार्यालय सिवनी मालवा का औचक निरीक्षण

नर्मदापुरम/ कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को तहसील कार्यालय सिवनी मालवा का औचक निरीक्षण कर कार्यालयीन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने तहसील कार्यालय में तहसीलदार व नायब तहसीलदार कोर्ट , रीडर शाखा सहित अन्य शाखाओं का निरीक्षण कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार सिवनी मालवा को निर्देशित किया कि राजस्व न्यायालय का व्यवस्थित ढंग से संचालन कर लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाए। कार्यालयनी व्यवस्थाओं को और अधिक मजबूत बनाएं ताकि कार्यालय आने वाले आमजनों व हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ समय पर मिले यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय में राजस्व अभिलेखों का व्यवस्थित ढंग से संधारण किया जाए। कार्यालय में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी सिवनीमालवा अनिल जैन, तहसीलदार सिवनीमालवा प्रमेश जैन, नायब तहसीलदार ललित सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।