कलेक्टर ने की जिलास्तरीय वार्डो और ग्रामपंचायतों में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा

नर्मदापुरम (निप्र) । 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित हुए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान से लाभांवित हितग्राहियों के हितलाभ वितरण का संभाग स्तरीय कार्यक्रम 2 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आथित्य में बैतूल जिले के ब्लॉक भीमपुर में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 2 दिसंबर को होने वाले मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के हितलाभ वितरण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जिला स्तरीय कार्यक्रम सहित सभी सबडिविजन, ग्राम पंचायतों एवं वार्डो में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी ली तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित