
कलेक्टर ने एम.एल.बी. पहुंचकर निर्वाचन व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जबलपुर/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने आज एम.एल.बी. स्कूल पहुंच कर नगरीय निकाय के निर्वाचन व्यवस्था को देखा। इस दौरान नगर निगम के कमिश्नर श्री आशीष वशिष्ठ, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री नम: शिवाय अरजरिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि मतदान सामग्री वितरण की समुचित व्यवस्था हो, एम.एल.बी. परिसर में बन रहे पंडाल को व्यवस्थित करने के साथ कहा कि बरसात के दौरान व्यवधान न हो, कही भी कीचड़ न हो, पानी निकासी की समुचित व्यवस्था हो, मतदान कर्मियों के वाहन पार्किग व्यवस्थित रूप से हो। नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि परिसर में कही भी कीचड़ न हो इसके लिए सभी आवश्यक उपाय करें। साथ ही आर.टी.ओ. को निर्देश दिये कि एम.एल.बी. स्कूल के सामने दो पहिया व चार पहिया वाहन खड़े न रहें, न ही उस रोड से आवागमन हो अत: बेरिकेट लगाकर व्यवस्था सुनिश्चित करायें। मतदान के दौरान ड्यूटी में लगे वाहनों के पार्किग के लिए पुराना बस स्टैंड व अंजुमन स्कूल के पीछे परिसर में ही व्यवस्था करने के निर्देश दिये और कहा कि सेक्टरवार बसों के लिए प्रोपर प्लान करे, फ्लेक्स बनायें, साइनेज लगाये ताकि कहीं जाम की स्थिति न बनें। निर्वाचन व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन की समुचित व्यवस्थाओं के लिए हर छोटी-छोटी बातों को देखे और व्यवस्था सुनिश्चित करें।