top of page

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने की 75 आवेदनों पर सुनवाई

नर्मदापुरम (निप्र)। कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में जन समस्याओं का निराकरण किया। जनसुनवाई में 75 आवेदन आए। जनसुनवाई में गुजरवाड़ा तहसील माखननगर की केसर बाई अहिरवार ने विधवा पेंशन की राशि 5 महीने से मिलने के संबंध आवेदन कलेक्टर श्री सिंह को दिया। आवेदन पर सुनवाई कर कलेक्टर ने उप संचालक सामाजिक न्याय को प्रकरण की जांच कर आवेदिका को कल्याणी पेंशन का लाभ देने के निर्देश दिए। इसी तरह डोलरिया के ग्राम गोनोरा निवासी राम नाथ धुर्वे ने अपनी कृषि भूमि पर सिंचाई मोटर एवं खंबे नहीं लगाए जाने के संबंध में आवेदन दिया। नर्मदापुरम के केवलराम संतोरे ने 3 फेज कनेक्शन पर लोड नहीं मिलने के संबंध में, बुदनी के संतराम, फतुरीलाला, ब्रजेश, उमेश, जाहिर खान, गगन, भूपेंद्र ने ठेकेदार द्वारा उन्हें मजदूरी की राशि नही देने के संबंध में एवं इटारसी के पंडित दीनदयाल नगर हाउसिंग बोर्ड के निवासियों ने अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में आवेदन दिया। इसी प्रकार जनसुनवाई में अन्य आवेदकों द्वारा भी अपनी-अपनी समस्याओं के संबंध में आवेदन दिया गया, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह सहित अन्य अधिकारियों द्वारा सुनवाई कर उनका निराकरण किया गया। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम ,अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।