कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने किया जन समस्याओं का निराकरण

नर्मदापुरम (निप्र)। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में 125 आवेदनों पर सुनवाई की, उन्होंने जन समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया तथा संबंधित अधिकारियों को शीघ्र आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में इटारसी की रहने वाली कक्षा 12वीं की छात्रा सोहानी सोलंकी ने छात्रवृत्ति नहीं मिलने की समस्या के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रकरण की जांच कर तत्काल छात्रा को छात्रवृत्ति का भुगतान किया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति योजना के लाभ से वंचित ना हो यह सुनिश्चित करें।
जनसुनवाई में नर्मदापुरम शहर के रहने वाले मंजू चिचोलीकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि नहीं मिलने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी नर्मदापुरम द्वारा आवेदक की खाते संबंधी त्रुटि को सुधार कर योजना के तहत राशि अंतरण करने की कार्रवाई की गई।जनसुनवाई में बाबई के अरुण चौहान ने सीमांकन कराने के संबंध में आवेदन दिया। इसी प्रकार अन्य आवेदकों द्वारा भी अपनी-अपनी समस्याओं के संबंध में आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किया जिस पर संबंधित अधिकारियों द्वारा गंभीरता पूर्वक सुनवाई कर उनका निराकरण किया गया।
जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
000