कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने किया जनसमस्याओं का निराकरण

नर्मदापुरम ( निप्र)। कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में जन समस्याओं का निराकरण किया। जनसुनवाई में 75 आवेदन आए।
जनसुनवाई में नर्मदापुरम के मनीष कुमार ने अपनी पुत्री को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ दिलाया जाने के संबंध में आवेदन दिया। बनखेड़ी के ग्राम बाघरांझ के ग्रामीण किसानों ने सामूहिक रूप से डीपी लगाए जाने की मांग की। नर्मदापुरम के महेश मिश्रा ने अपनी भूमि पर से अवैध कब्जा हटाए जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया एवं इटारसी के घनश्याम चौरे ने अपनी पुत्री के विवाह हेतु आर्थिक सहायता के लिए आवेदन दिया। इसी प्रकार जनसुनवाई में अन्य आवेदकों द्वारा भी अपनी-अपनी समस्याओं के संबंध में आवेदन दिया गया, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह सहित अन्य अधिकारियों द्वारा सुनवाई कर उनका निराकरण किया गया।
जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।