top of page

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने इटारसी में एसडीएम कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

नर्मदापुरम (निप्र)। कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार को इटारसी में एसडीएम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने 6 माह एवं 3 माह से अधिक लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर निर्देशित किया कि कोई भी प्रकरण अनावश्यक रूप से लंबित ना रखा जाए। प्राप्त आवेदनों को समय पर दर्ज करने एवं निराकरण की कार्यवाही की जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने प्राप्त आवेदनों को समय पर दर्ज न करने पर एसडीएम कोर्ट के रीडर राजन पिल्ले की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालय का सुव्यवस्थित ढंग से संचालन किया जाए । निरीक्षण के दौरान एसडीएम इटारसी मदन रघुवंशी, तहसीलदार राजीव कहार, नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर, सुश्री दीप्ति चौधरी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।




4 views0 comments