top of page

कलेक्टर-एसपी ने बुधनी में किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

सीहोर(निप्र)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र मोहन ठाकुर एवं एसपी मयंक अवस्थी ने त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन संबंधी तैयारियों और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बुधनी में ईवीएम मशीन तथा मतपत्रों के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बारिश को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने सीसीटीवी कैमरे, फायर सेफ्टी उपकरण, सुरक्षा बलों की ड्यूटी आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने स्ट्रांग रूम में फायर सेफ्टी के लिए सभी आवश्यक इंतजाम के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री राधेश्याम बघेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



1 view0 comments