करीना से ब्रेकअप के बाद शाहिद ने कहा था-अब मैं एक अच्छा प्रेमी नहीं बन पाऊंगा

इस बात में कोई दोराय नहीं कि बॉलीवुड गलियारे में ऐसे कई कपल्स हैं, जो अपने परफेक्ट रिलेशनशिप के लिए जाने जाते हैं। इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि बी-टाउन में नए-नए रिश्तों का बनना और उनका साल दो साल में बिगडऩा भी अब एक आम सी बात हो गई है। हालांकि, इनमें कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं, जिनके टूटने का गम हर किसी को होता है। ऐसा ही एक एक रिश्ता करीना कपूर खान और शाहिद कपूर के बीच भी था, जिनके टूटे हुए रिलेशन के किस्से आज भी याद किए जाते हैं।
शाहिद कपूर और करीना कपूर का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है, दोनों ने एक-दूसरे से खुलकर प्यार भी किया और जब रिश्ता टूटा तो उसकी खनक दूर तक सुनाई दी। हालांकि, बेबो के साथ ब्रेकअप के बाद जब अलग-अलग मौकों पर शाहिद कपूर से उनके टूटे हुए दिल का हाल पूछा तो उन्होंने जवाब दिया, मैं अपने आप को एक अच्छा बॉयफ्रेंड होने का दोष देता हूं। मैं साढ़े चार साल पुराने रिश्ते में था और बहुत कमिटेड था। खैर, मैंने उस रिश्ते से बहुत कुछ सीखा है और इसके साथ ही मैं कह सकता हूं कि अब मैं कभी एक अच्छा प्रेमी नहीं बन पाऊंगा।
खैर, ये तो रही शाहिद-करीना की बात लेकिन कभी आपने सोचा है कि क्यों बुरी तरह से दिल टूटने के बाद लड़के दोबारा रिलेशन में नहीं आते.... मेरी बेटी की जिद है कि वह लव मैरेज ही करेगी, उसे अरेंज्ड मैरेज के लिए कैसे मनाऊं?
जब जीवन भर किसी के साथ जिंदगी निभाने का वादा किया हो और पार्टनर अचानक से ही रिश्ता तोड़ दे, तो उससे ज्यादा बुरा कुछ नहीं होता। करीना कपूर ख