कम होने के बाद फिर बढ़ी सर्दी

नर्मदापुरम (निप्र)। बसंत पंचमी के बाद से सर्दी का असर कुछ कम हुआ ही था कि अचानक बुधवार से फिर एक बार सर्दी का असर तेज होने लगा है। सर्द हवाओं ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। दोपहर के समय जरूर कुछ राहत रही। लेकिन सुबह और शाम को कड़ाके सर्दी रही। मौसम विभाग के अनुसार अभी एक दो दिन इसी प्रकार का असर रहेगा। पारा और कम होने की संभावना बताई जा रही है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री दर्ज हुआ था वहीं 14.8 डिग्री दर्ज हुआ है। अधिक तापमान में जरूर कुछ खास अंतर नहीं आया एक दिन पूर्व 27.2 रहा 26.3 डिग्री दर्ज हुआ है। जो ज्यादा होने की बजाय कम हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने के कारण मौसम में बदलाव का असर हो रहा है। इन दिनों उत्तरी हवाओं के प्रभाव के कारण दिन के तापमान में कमी बनी हुई है।