Updated: Jan 20, 2022

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार को ट्वीट कर कोरोना से मौत होने वाले पुलिसकर्मियों की जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना से प्रदेश में 152 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। लेकिन सरकार ने सिर्फ 7 लोगों को ही 50 लाख का मुआवजा दिया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने बाकी मृतकों के परिजनों को भी कोविड योद्धा कल्याण योजना का मुआवजा देने की गुहार लगाई है। कमलनाथ ने ये जानकारी सरकार के संज्ञान लाने की कोशिश की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘प्रदेश में कोविड-19 महामारी के दौरान ड्यूटी निभाते हुए 152 पुलिसकर्मी शहीद हो गए, लेकिन सिर्फ 7 पुलिसकर्मियों के परिजनों को ही मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना से 50 लाख रुपये मुआवजा दिया गया है। ऐसा भेदभाव गलत है, सभी को शीघ्र मुआवजा दिया जाए।