कमलनाथ ने कारम बांध मामले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं किये जाने पर उठाए सवाल

भोपाल (निप्र)। मध्य प्रदेश के धार जिले में कारम बांध क्षतिग्रस्त मामले में कार्रवाई को लेकर सियासत तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पूरे मामले में अब तक किसी भी दोषी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किये जाने पर सवाल उठाया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करने का बड़ा बयान दिया है।
कमलनाथ ने शुक्रवार को ट्वीट कर राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि च्मध्यप्रदेश के धार जिले के कारम डैम क्षतिग्रस्त मामले में 15 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी भी दोषी पर कोई कार्यवाही नहीं? शिवराज सरकार ने चार सदस्यीय जाँच समिति बनाकर पाँच दिन में इसकी जाँच कर, कार्यवाही करने का दावा किया था लेकिन 11 दिन हो चले हैं, जाँच रिपोर्ट कहाँ है, किसके पास है, अभी तक उसका ही पता नहीं और अभी तक कोई कार्यवाही नहीं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बांध को लेकर जिस तरह की बयानबाजियाँ हो रही है, उसी से समझा जा सकता है कि सरकार लीपा-पोती और दोषियों को बचाने में लग गई है। बड़ा ही शर्मनाक है कि 304 करोड़ रुपये इस बांध के निर्माण के नाम पर बर्बाद कर दिये गये और अब जिम्मेदार दोषियों को बचाने के लिये इसे तालाब बताने में लग गये है। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस इस भ्रष्टाचार पर चुप नहीं बैठेगी, जब तक दोषियों पर कार्यवाही नहीं हो जाती, हमारा संघर्ष जारी रहेगा।