
कमलनाथ के साथ तन्खा ने नामांकन दाखिल किया

भोपाल,(आरएनएस)। कांग्रेस पार्टी ने मप्र से राज्यसभा के लिए विवेक तन्खा का नाम प्रस्तावित किया था। तन्खा ने विधानसभा पहुंचकर राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्रीद्वय कांतिलाल भूरिया और अरूण यादव, पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, तरूण भानोट, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, विधायक सुनील सर्राफ, मीडिया अध्यक्ष के.के. मिश्रा, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री जे.पी. धनोपिया, पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर, पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता अजय गुप्ता, सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।