top of page

कमलनाथ की पुलिस अधीक्षकों को चेतावनी, झूठे केस दर्ज न करें

रतलाम (आरएनएस)। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को चेतावनी दी है कि वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के विरूद्ध झूठे मुकदमे दर्ज न करें। नाथ ने सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर पुलिस द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज कर उनका उत्पीडऩ किया जा रहा है। कमल नाथ ने कहा कि इस तरह सत्तारूढ़ पार्टी के दबाव में कांग्रेस के नेताओं का उत्पीडऩ करना पूरी तरह अनैतिक और असंवैधानिक है। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों से आग्रह किया कि वह किसी भी स्थिति में सत्तारूढ़ दल के दबाव में आकर गैरकानूनी तरीके से कार्यवाही ना करें। वहीं चेताया है कि जो पुलिस अधीक्षक इस तरह से काम करेंगे उनके खिलाफ कांग्रेस पार्टी न्यायालय में शिकायत करेगी या अन्य जो भी उचित कार्यवाही होगी की जाएगी।

1 view0 comments