कभी स्ट्रीट लाइट चालू कभी बंद करने से हो रही परेशानी

नर्मदापुरम(निप्र)। शहर के वीआईपी कहलाने वाले कोठीबाजार और सदर बाजार क्षेत्र में कभी स्ट्रीट लाइट चालू रहती है। कभी बंद कर दी जाती है। इससे लोगों को परेशानी हेाती है। इतना ही नहीं मुख्य डाकघर के सामने से लेकर सेंट्रल जेल तक जाने वाले मार्ग पर तो कई दिनों से कभी स्ट्रीट लाइट जलती है कभी नहीं जलने से रात्रि में इस मार्ग से निकलने वाले जरूरतमंद लोगों को परेशानी हो रही है। इस क्षेत्र के मार्ग से शहर के अनेक लोगों का आना जाना लगा रहता है। रात के समय इस मार्ग पर घुप अंधेरा रहने से लोगों को लंबा चक्कर लगाकर जाना पड़ता है। वर्तमान में इस सडक़ के पास ही पाइप लाइन में लीकेज होने से जो दो दिन से पानी बह रहा है उससे सडक़ पर पानी फैल गया है। तथा सडक़ के बाजू में दलदल हो गई है। अंधेरे के कारण लोगों को इस मार्ग से निकलना मुश्किल हो रहा है। वहीं जब कोई जरूरी कार्य हो तो और अधिक दिक्कतें होती है। मार्ग के दोनों ओर झाडियां होने के कारण लोगों को अंधेरे में इस मार्ग से निकलना खतरे से खाली नहीं होता है। इस क्षेत्र के नागरिक सुनील चौहान,एसके राजपूत ने नगर पालिका से इस मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है। नागरिकों का कहना है कि इस मार्ग पर झाडिंया अधिक होने से जहरीले जंतु भी सडक़ पर आ जाते हैं। जिनसे खतरा बना रहता है। नागरिकों ने बताया कि कई लोगों को इस मार्ग से आना जाना करना पड़ता है। इसलिए स्ट्रीट लाइट तो रहना ही चाहिए।