top of page

कब्रस्तान में सडक़ एवं विद्युत व्यवस्था कराये जाने की नपाध्यक्ष से की मांग

सीहोर। समाज सेवी मज्जु खान के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के नागरिकों ने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल सिंह अरोरा को मांग पत्र सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि स्थानीय पीर बुड्डन कब्रस्तान इन्दौर नाके पर विद्युत व्यवस्था नही है, शाम होते ही अंधेरा छा जाता है, विद्युत व्यवस्था कराई जाना अति आवश्यक है। साथ ही कब्रस्तान में रोड भी नही है किचड़ बनी रहती है, जिससे कब्रस्तान आने जाने वालों को बहुत ही असूविधा होती है। इसी को लेकर मांग की गई है कि उक्त समस्या का निकराकरण किया जावे। जिस नपाध्यक्ष श्रीमति अरोरा ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र आपकी मांग पूर्ण कराई जावेगी। मांग करने वालों में प्रमुख रुप से तन्नु पठान, फैजान बेग, सेफ अली, शब्बीर पठान, तय्यु भाई, अर्बाज भाई, सलमान मिर्जा, साजिद खान, आबिद खान सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।

0 views0 comments