कनाडा में तूफान का कहर, लाखों लोगों ने छोड़ा घर

ओट्टावा , । कनाडा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां तूफान से दो लोगों की मौत हो गयी और 4 लाख से अधिक लोगों को अपने घरों को छोडऩा पड़ा है। कनाडा के क्यूबेक प्रांत में 100 किलोमीटर की रफ्तार से भी तेज हवाये चलाने से बिजली के खंभे गिर गये और पेड़ उखड़ गये है और यहां 50 से 70 मिमी बारिश हुयी है। जिससे दो लोगों की मौत हो गयी और 4 लाख से अधिक लोगों ने घरों को छोडऩा पड़ा है। तूफान और बारिश के कारण 30 सडक़ों पर पानी भर गया और 2500 पेड़ गिर गए और पूरे प्रांत में 250 बिजली के खंभे टूट गए है। उन्होंने कहा कि एक हजार अधिक कर्मचारी बिजली बहाल करने का प्रयास कर रहे है। अमेरिका के डेट्रॉयट शहर के 40 कर्मचारियों ने मदद की पेशकश की है। क्यूबेक प्रांत के प्रमुख फ्रेंकोइस लेगौल्ट ने कहा कि अधिकतर लोगों को बिजली बहाली के एक सप्ताह का समय लगेगा। लेकिन कुछ लोगों को आने वाले और कुछ दिन अंधेरे में रहना पड़ सकता है।