top of page

कनाडा में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया


टोरंटो, । ओटारियो के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी और कनाडा के स्वास्थ्य मंत्री पैटी हाजडु ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। हाजडु ने कहा,अभी तक ओंटारियो से पहला मामला सामने आने की पुष्टि हुई है और दूसरे व्यक्ति की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

इससे पहले सोमवार को मुख्य स्वास्थ्य अदिकारी डॉ. डेविड विलियम्स ने एक व्यक्ति पर कोरोना वायरस की पुष्टि की थी। विलियम्स ने बताया कि कोरोना वायरस के रोगी को अलगाव में रखा गया है जिससे यह बीमारी अन्य लोगों में नहीं फैल सके।

कनाडा के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोरोना वायरस से ग्रस्त व्यक्ति और उसकी पत्नी 14 दिन पहले चीन के वुहान शहर गए थे जिसके बाद उन्हें इसकी शिकायत हुई। ओंटारियो में इस रोग के 19 मामले सामने आने के बाद जांच की जा रही है जिनमें से दो लोगों में इसकी पुष्टि की गई है।