कक्षा 12 वीं के बाद सीबीएसई कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित
ये हैं स्कूल के टाॅप फाइव इशिता अग्रवाल पुत्री राजेश अग्रवाल-97.2प्रतिशत ईषांत मालवीय पुत्र जयषंकर मालवीय-97प्रतिशत अनुज साहू पुत्र मुकेष कुमार साहू-95.प्रतिशत परमेष गिरदोनिया पुत्र विमल कुमार-95.2प्रतिशत गौरी नेमा पुत्री शैलेन्द्र कुमार नेमा-95 प्रतिशत नीरजा चोरे पुत्री रामचरण चोरे- 95प्रतिशत सुहानी सुनानिया पुत्री हरिनारायण-94.8प्रतिशत
होशंगाबाद। कक्षा 12 वीं के बाद बुधवार को सीबीएसई कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिले के प्राय: सभी स्कूलों का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। अधिकांश बच्चों ने प्रथम श्रेणी में अंक प्राप्त कर नाम रौशन किया। शहर के समेरिटंस स्कूल अव्वल रहा। इसी के साथ ही शांतिनिकेतन नर्मदा वेली,व स्प्रिंगडेल्स स्कूल के साथ ही सर्वाइट स्कूल के बच्चों का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।
समेरिटंस स्कूल के परिणाम
शहर के समेरिटंस स्कूल के बच्चों ने बीते वर्ष की तरह एक बार फिर स्कूल का नाम रौशन किया। परीक्षा परिणाम पर एक नजर डाली जाए तो स्कूल की छात्रा इशिता अग्रवाल परीक्षा में 97.2 फीसद अंक अर्जित कर अव्वल रही। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। परीक्षा में 233 बच्चों ने 194 बच्चे प्रथम श्रेणी और39 बच्चे द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। स्कूल के डायरेक्टर और प्राचार्य डाॅ आशुतोष शर्मा ने सफलता का श्रेय शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत को दिया। हर साल की तरह इस साल भी विद्यार्थियों ने अपने कठिन परिश्रम से स्कूल की प्रतिष्ठा में चार चांद लगा दिए हैं। उन्होने कहा कि कोरोना काल के कारण इस बार परीक्षाओं के दौरान अनेक व्यवधान हुए और बच्चों की तैयारी भी प्रभावित हुई थी, इसके बाद भी बच्चों ने अपेक्षा के अनुरूप मेहनत के साथ प्रदर्शन कर संस्था और परिवार को गौरवान्वित किया है। डाॅ शर्मा सहित उप प्राचार्य प्रेरणा रावत, प्रमोद शर्मा,आरके रघुवंशी, प्रतिभा तिवारी, सहित अन्य शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।