ओलम्पिक चैंपियन केन्या के किपरुतो कोरोना पॉजिटिव पाए गए

नैरोबी । ओलम्पिक और विश्व चैंपियन केन्या के कोनसेस्ल्स किपरुतो ने रविवार को घोषणा की कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
किपरुतो को अगले सप्ताह मोनाको में डायमंड लीग मीट में 3000 मीटर स्टीपलचेज में उतरना था। उन्होंने बताया कि मोनाको प्रोटोकॉल के तहत उनका कोरोना टेस्ट किया गया लेकिन दुर्भाग्य से यह टेस्ट पॉजिटिव आया है और वह 14 अगस्त को मोनाको डायमंड लीग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। किपरुतो ने कहा कि उनके अंदर कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं और वह ठीक हैं।
रियो ओलम्पिक 2016 और दोहा 2019 विश्व चैंपियनशिप के स्वर्ण विजेता किपरुतो ने कहा कि वह अब आइसोलेशन में जाएंगे।