top of page

ओमान में कोरोना से 82,050 लोग संक्रमित


मस्कट । ओमान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढक़र 82,050 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार देश में कोरोना से ठीक हुए लोगों को संख्या बढक़र 76,720 पर पहुंच गयी तथा मरने वालों आंकड़ा 533 पर पहुंच गया हैं।

बयान में कहा गया कि अब से मंत्रालय संक्रमण की दैनिक संख्या या मौतों की घोषणा नहीं करेगा और केवल कुल मामलों की घोषणा की जायेगी।

ओमान के स्वास्थ्य मंत्री अहमद अल सैदी ने इस बीच मंगलवार को रूस से कोरोना वैक्सीन मंगाने की ख़बरों का खंडन भी किया।

0 views0 comments