ऑस्ट्रेलिया की स्केटर एकाटेरिना का 20 साल की उम्र में निधन

जेनेवा । रुसी मूल की ऑस्ट्रेलियाई पेयर फिगर स्केटर खिलाड़ी एकाटेरिना एलेक्जांद्रोवस्काया का मात्र 20 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग यूनियन (आईएसयू) ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। आईएसयू ने कहा,हमें यह जानकर बेहद दुख हो रहा है कि स्केटर एकाटेरिना का मॉस्को में निधन हो गया। उनका निधन कैसे हुआ हालांकि इस बात की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है। आईएसयू के अध्यक्ष जान डिजकेमा ने कहा,हम उनके निधन से हैरान हैं। वह एक बेहतरीन स्केटिंग खिलाड़ी थीं। स्केटिंग बिरादरी उन्हें याद करेगी। हम उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। आईएसयू के अनुसार एकाटेरिना ऑस्ट्रेलिया के हार्ले विंडसर से 2016 में जुड़ी थी और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया था। उन्होंने 2017 में विश्व जूनियर का खिताब जीता था। उन्होंने आईएसयू का खिताब जीत पहले ऑस्ट्रेलियाई बन इतिहास रचा था। उन्होंने इसके साथ ही 2017 में आईएसयू ग्रां प्री फाइनल जीता था और 2018 शीतकालीन ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया था।