top of page

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर प्रधानमंत्री मॉरिसन चिंतित

नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन विक्टोरिया में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर चिंतित हैं। मीडिया से बात करते हुए मॉरिसन ने कहा कि वह विक्टोरिया के डैनियल एंड्रियूज के एमरजेंसी कंट्रोल पावर्स को 12 महीनों तक बढ़ाने के निर्णय को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाने के निर्णय को लेकर वहां पर रहने वाले लोग भी परेशान हैं।  मॉरिसन ने कहा कि इस निर्णय को लेकर चिंतित होने की बात वह पहले ही सीधे एंड्रियूज से कह चुके हैं।विक्टोरिया के प्रशासन के अनुसार राज्य में गुरुवार को कोरोना से 23 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 22 लोग एज्ड केयर फेसिलिटीज से संबंधित हैं। ऑस्ट्रेलिया के एज्ड केयर मिनिस्टर रिचर्ड कोलबेक ने कहा कि वह नियमित तौर पर एज्ड केयर सेक्टर के साथ जुड़े लोगों के साथ बात कर रहे हैं कि वह सुनिश्चुत करें कि एज्ड केयर होम्स में रहने वालों की देखभाल सही तरीके से हो। उनका ध्यान रखना अब हमारी जिम्मेदारी है।  उल्लेखनीय है कि गुरुवार तक ऑस्ट्रेलिया में कोरोना संक्रमण के कुल 25,322 मामले दर्ज हुए हैं। इसमें विक्टोरिया में 113 और न्यू साउथ वेल्स में 9 मामले हैं। 

0 views0 comments