
ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ पलड़ा भारी रहने की उम्मीद

लॉर्ड्स। गत विजेता ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट वर्ल्ड कप में शनिवार को गत उपविजेता न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में पलड़ा भारी रहने का अनुमान है। इन दो टीमों के बीच वनडे क्रिकेट में कंगारू टीम का हमेशा ही दबदबा रहा है और एरोन फिंच की टीम उसी क्रम को बनाए रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी। दूसरी तरफ कीवी टीम इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया 7 मैचों से 12 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले क्रम पर है और सेमीफाइनल में जगह बना चुका है। उसे एकमात्र हार भारत के हाथों मिली थी और ऑस्ट्रेलियाई टीम इस परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पर जीत के साथ शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगा। डेविड वॉर्नर और कप्तान एरोन फिंच इस समय जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं। वॉर्नर 500 और फिंच 496 रनों के साथ इस वर्ल्ड कप के दो शीर्ष स्कोरर हैं। वे इस मैच में भी टीम को शानदार शुरुआत दिलाना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जेसन बेहरेनडॉर्फ इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और टीम को उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। बेहरेनडॉर्फ ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर 44 रनों पर 5 विकेट लिए थे। स्टार्क 19 विकेटों के साथ इस वर्ल्ड कप के सफल गेंदबाजों में टॉप पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की उम्मीदें कप्तान केन विलियम्सन पर निर्भर करेंगी। वे 5 मैचों में 138 की औसत से 414 रन बना चुके हैं। विलियम्सन के अलावा अन्य कीवी बल्लेबाजों को भी इस मैच में दमदार प्रदर्शन करना होगा। अनुभवी रॉस टेलर और ओपनर मार्टिन गप्टिल से टीम प्रबंधन बड़ी पारियों की उम्मीद करेगा। न्यूजीलैंड के गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं और वे अभी तक 15 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। ट्रेंट बोल्ट 9 शिकार कर चुके हैं। वनडे क्रिकेट में इन दो टीमों के बीच हुए मैचों में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है। इनके बीच हुए 136 मैचों में से ऑस्ट्रेलिया ने 90 और न्यूजीलैंड ने 39 मैच जीते जबकि 7 मैच बेनतीजा रहे हैं। यदि इनके बीच वर्ल्ड कप में हुए मैचों की बात की जाए तो न्यूजीलैंड 7 मैचों में से मात्र 1 मैच जीत पाया है।