top of page

ऑनलाइन निशानेबाजी लीग: इटालियन स्टाइल ने ऑस्ट्रियन रॉक्स को हराया


नईदिल्ली । इटालियन स्टाइल ने दुनिया की पहली ऑनलाइन निशानेबाजी लीग के पहले दिन ऑस्ट्रियन रॉक्स को 10.8 से हरा दिया। दस मीटर एयर राइफल में दोनों टीमें पहले और छठे दौर में बराबरी पर थी। तोक्यो ओलिंपिक का कोटा हासिल कर चुके इटली के मार्को सुप्पिनी ने दो बार 10.9 का स्कोर किया, जबकि दो बार 10.8 स्कोर किया।

मुकाबले में शामिल निशानेबाजों में सुप्पिनी के अलावा लोरेंजो बाच्ची (इटली) और ऑस्ट्रिया के मार्टिन स्ट्रेंप्ल भी कोटा हासिल कर चुके हैं। टूर्नमेंट में छह टीमों को दो समूहों में बांटा गया है और हर पूल से शीर्ष दो टीमें 18 और 19 जुलाई को सेमीफाइनल खेलेंगी।

0 views0 comments