एससीओ सम्मेलन में भाग लेने जाएंगे पीएम मोदी
-जिनपिंग, पुतिन और शरीफ से हो सकती है मुलाकात

नईदिल्ली, (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 और 16 सितंबर को समरकंद में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भाग लेने के लिए उज्बेकिस्तान जाएंगे। 2019 में किर्गिस्तान के बिश्केक में हुई बैठक के बाद यह पहली इन-पर्सन बैठक होने वाली है। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समेत सदस्य देशों के नेता इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
भारत के लिए इस बैठक में मौजूद होना बाकी सब नजरियों के अलावा इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इसके बाद एक साल तक भारत इस संगठन की अध्यक्षता करेगा। इस नाते अगले साल एससीओ की बैठक भारत में होगी और इसमें चीन, रूस और पाकिस्तान आदि देशों के नेता शामिल होंगे।