एसपीएन को-आपरेटिव के्रडिट सोसायटी के सदस्यों ने किया श्री अरोरा का स्वागत

सीहोर। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा के जन्म दिन पर दिन भर बधाई देने के लिये उनके समर्थकों का उनके निवास पर तातंा लगा रहा। उसी कड़ी में एसपीएन को-आपरिटिव क्रेडिट सोसायटी के सदस्यों ने भी श्री अरोरा को पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाऐं प्रेषित की। इस अवसर पर एम.एल.विश्वकर्मा, राजेन्द्र मेवाड़ा, रामराज राठौर, संतोष मेवाड़ा, गोविन्द सिंह चौहान, रोहित मेवाड़ा सहित पुरे स्टाफ उपस्थित रहे।