top of page

एसडीएम, एसडीओपी और और नायब तहसीलदार ने की बड़ी कार्रवाई

अवैध रेत के स्टाकों को लिया प्रशासन ने अपने कब्जे में


नसरुल्लागंज। अवैध रेत के स्टाको को प्रशासन ने लिया अपने कब्जे में एसडीएम दिनेश तोमर एसडीओपी प्रकाश मिश्रा नायब तहसीलदार अजय झा और पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक की नसरुल्लागंज तहसील में रेत को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जबसे नवागत एसडीएम तोमर ने मोर्चा संभाला है तभी से रेत माफियाओं के माथे पर चिंता की लकीर देखी जा रही है क्योंकि एसडीएम द्वारा कभी भी कहीं भी कार्रवाई देखने को मिल रही है और ऐसा ही मामला आज नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम छिपानेर में रेत का लाखों रुपए का स्टॉक उठाकर सरकारी मंडी में शिफ्ट कराया है नसरुल्लागंज तहसील की अभी तक की मानो तो सबसे बड़ी कार्रवाई देखी जा रही है क्योंकि ग्राम छिपानेर में और चोरसा खेड़ी में रेत माफिया बहुत ज्यादा सक्रिय होने के बाद और जगह जगह रेत माफियाओं द्वारा प्रशासन और आम लोगों पर प्राण घातक हमला करने को उतारू हो रहे थे सूत्रों की माने तो इसी को देखते हुए प्रशासन आंख मसलते हुए नींद से जागा है अगर प्रशासन इसी तरह की कार्रवाई करता रहा तो नर्मदा का सीना चलनी करने से बज जाएगा और रेत माफियाओं के जो हौसले बुलंद थे वह वहीं के वहीं सिमट कर रह जाएंगे। रेत माफिया के बढ़ते आतंक के बाद एक्शन में आया जिला प्रशासन, छीपानेर घाट पर कर रहे बड़ी कार्यवाही। लंबे समय के बाद नींद से जागा जिला प्रशासन, 2 जेसीबी एवं आधा दर्जन डंफर की मदद से हटाया जा रहा है अवैध रेत का स्टाक। मौके पर जिला खनिज अधिकारी एसडीएम एसडीओपी एवं पुलिस बल मौजूद थे। लंबे समय से कर रहे थे अवैध रेत का स्टाक, शासकीय अभिरक्षा में मंडी में खाली कराई जा रही रेत।

0 views0 comments