एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन, कोहली की सर्वश्रेष्ठ पारी: गंभीर

नईदिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विराट कोहली की 2012 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 183 रनों की पारी उनकी बेस्ट पारी है। गंभीर ने कहा कि तीनों प्रारूपों में यह विराट खोली द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी है।
ढाका में भारतीय टीम 330 रनों का लक्ष्य पीछा कर रही थी। कोहली ने 148 गेंदों पर 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 183 रन बनाए थे। कोहली की पारी के दम पर भारत ने छह विकेट से जीत हासिल की थी।
गंभीर उस मैच में खाता खोले बिना आउट हो गए थे। उन्होंने कहा, विराट कोहली ने तीनों प्रारूपों में कई मैच-जिताऊ पारियां खेली हैं लेकिन वह (183) रनों की पारी सभी नजरिये से उनकी बेस्ट पारी थी।
गंभीर ने कहा, सबसे पहले हम 330 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे। फिर भारत का स्कोर 0/1 था और फिर आकर 330 में से 183 रन बनाना और वह भी पाकिस्तान के खिलाफ, और उस समय, जब कोहली को बहुत अधिक अनुभव भी नहीं था। वाकई शानदार है।
उस मैच में पाकिस्तान के पास मोहम्मद हफीज, उमर गुल, एजाज चीमा, सईद अजमल, शाहिद अफरीदी और वहाब रियाज जैसे अनुभवी बोलर थे और कोहली ने इनका जमकर सामना किया था।
गंभीर ने कहा, मेरे मुताबिक सही मायनों में वह कोहली की बेस्ट पारी थी।