top of page

एशियाई पुरुष अंडर-18 वॉलीबॉल चैंपियनशिप : भारत ने थाईलैंड को 3-1 से हराया


नई दिल्ली, ( ए )। भारत ने ईरान के तेहरान में आयोजित 14वीं एशियाई पुरुष अंडर-18 वॉलीबॉल चैंपियनशिप के अपने दूसरे मैच में बुधवार को थाईलैंड को 3-1 (25-21, 24-26, 27-25, 25-23) से हराया।भारत के लिए धुरविल पटेल, कुश सिंह, शेखर तुरान और यमन खटीक (लाइबेरा) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इस जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। भारतीय टीम अपने अगले मैच में गुरूवार को कोरिया से भिड़ेगी। बता दें कि भारतीय टीम को इससे पहले अपने पहले मैच में जापान से हार का सामना करना पड़ा था। जापान ने एक रोमांचक मुकाबले में भारत को 3-2 (20-25,23-25, 25-23,25-21,13-15) से हराया था।

14वीं एशियाई पुरुष अंडर-18 वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 15 से 22 अगस्त, 2022 तक तेहरान, ईरान में किया जा रहा है।