top of page

एमएसएल से जुड़े खिलाडिय़ों ने नस्लवाद से लडऩे के लिए बनाया संगठन



वॉशिंगटन । नस्लवाद के खिलाफ दुनियाभर में आवाज उठाई जा रही है और खेल जगत की कई हस्तियां भी इस लड़ाई में आगे आई हैं। अब मेजर सॉकर लीग के अश्वेत खिलाडिय़ों के एक समूह ने अपने अपने समुदाय में सुनियोजित नस्लवाद से निपटने के लिए संगठन बनाया है।

इन खिलाडिय़ों ने कहा कि संगठन का मकसद लीग के भीतर बदलाव लाना भी है। मिनियापोलिस पुलिस के हाथों अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद शुरू हुए इंस्टाग्राम ग्रुप से यह संगठन बना।

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद नस्लवाद और पुलिस की बर्बरता के खिलाफ दुनिया भर में प्रदर्शन हुए। टोरंटो एफसी के डिफेंडर जस्टिन मोरो ने यह ग्रुप शुरू किया है जिसमें करीब 70 एमएलएस खिलाड़ी हैं।

0 views0 comments