एफसी डलास दस खिलाडिय़ों के संक्रमित पाये जाने से एमएलएस से हटा

फ्लोरिडा । अमेरिका का शीर्ष फुटबाल क्लब एफसी डलास दस खिलाडिय़ों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) की वापसी से जुड़ी प्रतियोगिता ‘एमएलएस इज बैक टूर्नामेंट’ से हट गया। लीग ने सोमवार को कहा कि वाल्ट डिज्नी वर्ल्ड होटल में ठहरे 557 खिलाडिय़ों में से 13 का परीक्षण पॉजीटिव आया है। इनमें से दस खिलाड़ी डलास के हैं जबकि नैशविल्ले के दो और कोलंबस का एक खिलाडी का परीक्षण भी पॉजीटिव पाया गया है। इसके अलावा डलास के कोच भी संक्रमित हैं। एमएलएस के कमिश्नर डॉन गर्बर ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा, ‘‘टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने का फैसला इस प्रतियोगिता से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति, डलास के खिलाडिय़ों और 25 अन्य टीमों के सर्वश्रेष्ठ हित में किया गया। ’’स्वास्थ्य और सुरक्षा कारणों के अलावा अधिक संख्या में पॉजीटिव मामलों का मतलब है कि डलास प्रतिस्पर्धी मैच में नहीं खेल सकता है।