top of page

एनआरएआई ने निशानेबाजों को शरीफ की ऑनलाइन लीग में हिस्सा लेने से रोका


नईदिल्ली । भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने शुक्रवार को भारतीय निशानेबाजों को चार जुलाई से शुरू होने वाली ऑनलाइन शूटिंग लीग में हिस्सा लेने से रोक दिया है। एनआरएआई ने साथ ही कहा कि अगर कोई खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा लेता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। एनआरएआई ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक नोटिस में लिखा है, हमारे ध्यान में यह बात आई है कि एक अनाधिकृत लीग बिना एनआरएआई की इजाजत के आयोजित की जा रही है। निशानेबाजों को यह सलाह दी जाती है कि वह ऐसी किसी भी लीग में हिस्सा लेने/ जुडऩे से बचें जिसे एनआरएआई की मंजूरी प्राप्त नहीं है।

बयान में लिखा गया है, इस तरह के आयोजनों में हिस्सा लेने वाले निशानेबाजों के खिलाफ अनुशास्त्मक कार्रवाई की जाएगी। यह लीग भारत के पूर्व निशानेबाज शिमोन शरीफ की पहल है जो एक महीने लंबा टूर्नामेंट है जिसमें पिस्टल और राइफल निशानेबाज हिस्सा लेंगे। इसमें राइफल और पिस्टल निशानेबाजों को मिलाकर कुल आठ टीमों होने की उम्मीद है।

0 views0 comments