एड्स से होने वाली मौतों में 2010 से एक तिहाई गिरावट आई : संरा

पेरिर्स । संयुक्त राष्ट्र ने मंगलवार को कहा कि एचआईवी की वजह से होने वाली मौतों की संख्या घटकर पिछले साल सात लाख 70 हजार हो गई, जो साल 2010 के मुकाबले तकरीबन 33 फीसदी कम है। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी कि इस बीमारी के उन्मूलन के वैश्विक प्रयास अवरुद्ध हो रहे हैं क्योंकि वित्तपोषण बंद हो रहा है।यूनएड्स ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि एक अनुमान के मुताबिक तकरीबन 3.79 करोड़ लोग एचआईवी से संक्रमित हैं। इनमें से 2.33 करोड़ लोगों की 'एंटी रेट्रोवाइरल थेरेपी तक पहुंच है।