एक सितम्बर के बाद ही होगी मैट पर कुश्ती की वापसी

नई दिल्ली । कोरोना वायरस के कारण दुनिया में खेल प्रतियोगिताओं के ठप्प हो जाने के बीच कुश्ती की विश्व संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने कहा है कि कुश्ती की एक सितम्बर के बाद से वापसी हो सकती है।
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ब्यूरो ने 2020 और 2021 के प्रतियोगिता कैलेंडर में कई बदलावों को मंजूरी दी है और विश्व संस्था का कहना है कि प्रतियोगिताएं एक सितम्बर से पहले शुरू नहीं की जा सकती और अगस्त में एक बार स्थिति की समीक्षा कर प्रतियोगिताओं को शुरू करने के बारे में फैसला किया जाएगा। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के तकनीकी आयोग ने सिफारिशों को तैयार किया था जिसकी ब्यूरो ने समीक्षा की थी। कैडेट, जूनियर और अंडर-23 कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप वापसी करने वाली पहली प्रतियोगिताएं होंगी जिनके लिए एक सितम्बर से 30 अक्टूबर तक की विंडो होगी। कोई महाद्वीप अपने क्षेत्र में कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए अपनी चैंपियनशिप को रद्द करने के बारे में फैसला कर सकता है। खिलाडिय़ों की स्कूल की जरूरतों को देखते हुए 2020 में कोई कैडेट विश्व चैंपियनशिप नहीं होगी और साथ ही 2020 में अंडर-15 चैंपियनशिप भी नहीं होगी।