एक पौधा लगाओगे तो कई फायदे पाओगे: राधेश्याम दलपति
- पौधरोपण कर दिया पर्यावरण को बचाने का संदेश

कोठरी। पर्यावरण को बचाने के लिए हर एक व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनके बड़े होने तक देखरेख करना चाहिए। इस बात को भी ध्यान में रखना चाहिए कि इस संसार में पर्यावरण बचेगा तो ही हम भी सुरक्षित रहेंगे। आपका लगाया एक पौधा आगे जाकर आपके अलावा आपकी कई पीढिय़ों को फायदा पहुंचता है। इसलिए हर व्यक्ति संकल्प लेकर पौधा जरूर लगाएं। यह बात जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष राधेश्याम दलपति ने कोठरी सेवा सहकारी समिति परिसर में पौधरोपण करते हुए कहीं। समिति ने संकल्प के साथ पौधरोपण कर उसकी देखरेख का संकल्प लिया। इस अवसर पर युवा रोहित पटेल, रुपेश दलपति, रोहन पटेल, मोहित पटेल, रजत पटेल, कालू सेन आदि उपस्थित थे।