top of page

उपार्जन केंद्रों का निरंतर निरीक्षण करें : कले.नीरज कुमार सिंह


नर्मदापुरम (निप्र) । सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और उपार्जन संबंधी अधिकारी गेहूं खरीदी केंद्रों का निरंतर भ्रमण करें। खरीदी केंद्रों पर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उनका तत्काल समाधान किया जाए। जिले में सुव्यवस्थित ढंग से गेहूं खरीदी की जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में 7 अप्रैल को आयोजित होने वाले अन्न उत्सव की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा सभी उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव की समुचित तैयारियां की जाए। उन्होंने बैठक में सभी राजस्व अधिकारियों के अवैध उत्खनन के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की विभागवार विस्तार से समीक्षा कर सभी अधिकारियों को लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से स्वच्छता सर्वेक्षण अंतर्गत की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ नर्मदापुरम को शहर में साफ सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने समयसीमा के प्रकरण में लापरवाही बरतने पर जिला शिक्षा समन्वय जिला शिक्षा केंद्र को नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने उपसंचालक सामाजिक न्याय को शासन के निर्देशानुसार जिले में प