उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर में कक्षा 9 वी में ऑनलाइन प्रवेश प्रारंभ

सीहोर। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1, सीहोर में कक्षा 9 वीं में गूगल फॉर्म ऑनलाइन प्रवेश शुरू हो गए है। विदित हो कि दिनांक 01 मार्च 2020 को राज्य ओपन बोर्ड द्वारा मॉडल/उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 9 वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें जिसमें मेरिट सूची एवं प्रतीक्षा सूची में शामिल विद्यार्थी ही पात्र है, शीघ्र आवेदन करे।
आवेदन करने का तरीका
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक - 1, सीहोर द्वारा लिंक जारी की गई है। उक्त लिंकhttps://forms.gle/HmBeGSH9K2Di1F5h9 द्वारा गूगल फॉर्म के माध्यम से विद्यार्थी हिंदी व अंग्रेजी माध्यम में अस्थाई रूप से प्रवेश ले सकते हैं। उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर में व्यावसायिक विषय भी संचालित है, जिसमें आईटी और सिक्योरिटी है। प्रवेश सम्बंधी समस्त जानकारी भरकर गूगल फॉर्म पूर्ण करें इसके पश्चात सबमिट का बटन दबाएं। जानकारी के लिए प्रवेश समिति उत्कृष्ट सीहोर से मोबाइल नम्बर मो.7000771358 दिनेश मेवाड़ा, मो.8839924986 निर्मल निगोदिया, मो.9826758576 डॉ. देवेंद्र साहू , जिला शिक्षा अधिकारी एस.पी.एस. बिसेन और जिला समन्वयक प्राचार्य रविंद्र कुमार बांगरे ने कक्षा 9 वी में प्रवेश लेने वाले पात्र छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि अधिक से अधिक विद्यार्थी प्रवेश लेकर अपना स्वर्णिम भविष्य बनाएं।