उचित इंतजाम से ही नियंत्रित होगी कोरोना:मायावती

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमित लोगों पर आज चिंता व्यक्त की और कहा कि इसे उचित इंतजाम से ही नियंत्रित किया जा सकता है।
सुश्री मायावती ने आज ट्वीट का कहा कि आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य गरीब और पिछड़े यूपी में कोरोना महामारी का इस तरह विकराल रूप धारण कर रही है वह गंभीर चिंता की बात है। राज्य ओर केंद्र सरकार को इस बारे में वारे में विशेष सचेत रहने की जरूरत है। जुगाड़ से नहीं बल्कि उचित व्यवस्था से नियंत्रित किया जा सकता है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर चिंता जाहिर की थी।